Advertisement

सीधी बात: फारूक अब्दुल्ला की भविष्यवाणी- राहुल गांधी एक दिन जरूर PM बनेंगे

ऐसा कहते हुए उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'जब जवाहर लाल नेहरू वजीर-ए आजम थे, तब उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से कहा था कि तुम एक दिन देश के पीएम बनोगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
श्वेता सिंह/जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

आजतक के शो 'सीधी बात' में इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला शामिल हुए. श्वेता सिंह से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और कश्मीर से लेकर मोदी सरकार व बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता तक, हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

कार्यक्रम में श्वेता सिंह ने जब फारूक अब्दुल्ला से यह पूछा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण और पीएम मोदी को उनका गले लगाना आपको कैसा लगा तो फारूक अब्दुल्ला ने जवाब में कहा कि यह उनका अपना तरीका है. उन्होंने कहा कि हर किसी का अपना अंदाज और अपनी भावनाएं होती हैं.

Advertisement

इसी क्रम में कश्मीर के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी को लेकर एक भविष्यवाणी भी कर डाली. उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी का भी वक्त आएगा. ऐसा कहते हुए उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का एक किस्सा सुनाया.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'जब जवाहर लाल नेहरू वजीर-ए आजम थे, तब उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी से कहा था कि तुम एक दिन देश के पीएम बनोगे.' इसके बाद उन्होंने कहा कि हालांकि मेरी ऐसी पारखी नजर नहीं है. लेकिन साथ ही साथ वो यह भी कह गए कि  किसी को ये नहीं पता था नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

कब पीएम बनेंगे राहुल ये नहीं पता

इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के लिए की गई अपनी भविष्यवाणी का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि एक दिन आएगा जब राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि राहुल एक दिन देश के पीएम बनेंगे. हालांकि, उन्होंने इसके साथ यह भी जोड़ दिया कि यह वक्त कब आएगा, उन्हें पता नहीं है. वो यहां तक कह गए कि जब राहुल गांधी पीएम बनें, शायद तब तक मैं इस दुनिया में न रहूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement