Advertisement

जो जीत कांग्रेस को 50 सालों से नहीं मिली, 2019 में हमें मिलेगी: सीधी बात में अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आजतक के खास इंटरव्यू कार्यक्रम 'सीधी बात' में 2019 को लेकर अपनी तैयारियों की झलक दी. उन्होंने आजतक की एंकर श्वेता सिंह के साथ इंटरव्यू में कहा कि आगामी आम चुनावों में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी जीत कांग्रेस को भी पिछले 50 सालों में नहीं मिली है.

सीधी बात में अमित शाह सीधी बात में अमित शाह
भारत सिंह/श्वेता सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में 2019 को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बताया. नए कलेवर में फिर से शुरू आज तक के फ्लैगशिप शो "सीधी बात" में उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनावों में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी जीत कांग्रेस को भी पिछले 50 सालों में नहीं मिली है.

Advertisement

अमित शाह ने 2019 के चुनाव को लेकर तैयारियों के सवाल के जवाब में कहा, '2014 में सरकार के शपथ लेने के अगले दिन से ही हमने इसके लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था.'

बीजेपी अध्यक्ष पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली जीत से काफी आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गुजरात, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा के चुनावों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुए और अब 2019 के आम चुनावों के लिए यही पार्टी का लक्ष्य है.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को भी 1967 के बाद से चुनावों में 50 फीसदी वोट शेयर नहीं मिला है. शाह का कहना था कि बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करना बड़ा जनादेश होता है. उन्होंने कहा कि पार्टी और देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और आश्वस्त किया कि 2019 के चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी.

Advertisement

कर्नाटक में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और इसे कांग्रेस का आखिरी किला बताया जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी की नजरें पश्चिम बंगाल पर भी हैं. इन दोनों राज्यों में भी बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी की सरकार बनने और यहां से भारी संख्या में लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया.

इसके अलावा अमित शाह ने दावा किया कि 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. शाह ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल 18 बार जा चुका हूं. वहां लोग तृणमूल कांग्रेस की हिंसा की संस्कृति से तंग आ गए हैं.'

कर्नाटक चुनावों पर शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए मंदिर, चर्च और मस्जिदों में जाने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'वह गुजरात और हिमाचल में भी मंदिरों में गए थे. लेकिन क्या हुआ?' आपको बता दें कि राहुल गांधी इस समय कर्नाटक के दौरे पर हैं और वहां के मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारों और मठों में जा रहे हैं.

गुजरात की तरह कर्नाटक में बीजेपी की जीत के लिए सीटों का लक्ष्य नहीं तय करने के सवाल पर शाह ने कहा, 'सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि क्या सिचुएशन होगी और विपक्ष का गठबंधन क्या होगा. लेकिन ये तय है कि हम बहुमत के साथ जीतेंगे.'

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के रहन-सहन का स्तर ऊंचा किया है. इसके अलावा उन्होंने हर जगह निष्पक्ष और निर्णायक सरकार दी है. साथ ही देश के मान-सम्मान को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अगला आम चुनाव भी मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनकी लोकप्रियता को आगे रखकर लड़ेगी. शाह ने कहा, 'जिस तरह नरेंद्र मोदी ने चार साल सरकार चलाई है, देश के हर हिस्से में महसूस किया जा रहा है कि भारत आगे बढ़ रहा है. मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'हर स्थानीय चुनाव का अलग गणित होता है. लेकिन आम चुनाव में, बड़े नेता और मुद्दे शामिल होते हैं. 2019 में बीजेपी और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) पहले से अधिक सीटें हासिल करेंगे.'

(देखें पूरा वीडियो)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement