Advertisement

इशांत का मजाक उड़ाने पर गंभीर को वीरू का जवाब, '60 बॉल के कौन देगा 12 करोड़'

अब जब वीरेंद्र सहवाग ने इशांत शर्मा के किंग्स 11 पंजाब में खेलने कि घोषणा की तब एक रिपोर्टर ने सहवाग को इशांत शर्मापर गंभीर के बयान के बारे में याद दिलाया.

वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग
केशवानंद धर दुबे
  • ,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

आईपीएल 10 के लिए जब खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही थी. तब इशांत शर्मा को किसी ने भी नहीं खरीदा था. जिस पर उन्हीं के साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने उस समय चुटकी लेते हुए कहा था कि 'भला चार ओवर फेंकने के लिए कोई दो करोड़ रुपये क्यों देगा.' 'और मैं उनके बेस प्राइज से भी हैरान हूं.'

अब जब वीरेंद्र सहवाग ने इशांत शर्मा के किंग्स 11 पंजाब में खेलने कि घोषणा की तब एक रिपोर्टर ने सहवाग को इशांत शर्मा पर गंभीर के बयान के बारे में याद दिलाया. जिस पर नजफगढ़ के नबाव ने अपने ही अंदाज में कहा 'तुम मुझे बताओ कि तुम्हारे 60 बॉल खेलने के लिए 12 करोड़ रुपये कौन भर रहा है'.

Advertisement

इस तरह वीरू ने गंभीर पर चुटकी ली. आपको बता दें कि ये तीनों किरदार ( गंभीर, इशांत, सहवाग) दिल्ली का साथ-साथ देश के लिए भी कई मैच खेल चुके हैं. इस पूरे मामले पर इशांत चुप हैं. शायद वो आईपीएल में अपनी गेंद से इसका जबाव देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement