Advertisement

हॉलीवुड स्टार ने किताबों पर खड़े होकर दिया पोज, ट्रोल्स बोले- विद्या माता का श्राप लगेगा

सेलीना गोमेज पूमा की ब्रांड एम्बेसडर हैं और उन्होंने नया फोटोशूट करवाया है. सेलीना का ये नया फोटो किसी स्पोर्ट्स के मैदान में नहीं बल्कि लाइब्रेरी में हुआ है. ऐसे में सेलिना की नई फोटोज को देखकर ट्विटर उनसे नाराज हो गया है.

सेलीना गोमेज सेलीना गोमेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलीना गोमेज अपनी नई एल्बम को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले हुए अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स में देखा गया था. हालांकि अब सेलिना किसी और कारण चर्चा में आ गई हैं. ये कारण असल में सेलीना का कोई गाना नहीं बल्कि उनका एक फोटोशूट है.

असल में सेलीना गोमेज पूमा की ब्रांड एम्बेसडर हैं और उन्होंने नया फोटोशूट करवाया है. सेलीना का ये नया फोटो किसी स्पोर्ट्स के मैदान में नहीं बल्कि लाइब्रेरी में हुआ है. ऐसे में सेलिना की नई फोटोज को देखकर ट्विटर उनसे नाराज हो गया है. इसका कारण है सेलीना का किताबों के ऊपर खड़े  होकर फोटो खिंचवाना.

Advertisement

लोगों का कहना है कि जब पूमा एक स्पोर्ट्स ब्रांड है तो उन्हें  लाइब्रेरी में फोटोशूट करने की क्या जरूरत है. इसके अलावा लोग ये भी कह रहे हैं कि किताबों पर पैर लगाना तक गलत होता है और उससे पाप लगता है तो क्या सेलीना को इस बात की समझ नहीं है. जहां बहुत से लोग गुस्सा दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे सेलीना की इस बात से खफा हैं वहीं कुछ लोग कमेंट्स के जरिए मस्ती भी ले रहे हैं.

पढ़िए लोगों ने क्या कहा:

बता दें कि सेलीना की नई एल्बम लगभग 5 साल बाद रिलीज होने जा रही है. इसे पहले उनकी एल्बम रिवाइवल साल 2015 में आई थी. उनकी नई एल्बम SG2, 2020 में रिलीज होगी. इसके दो गाने सामने आ चुके हैं और लोगों ने इन्हें पसंद किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement