Advertisement

बूढ़ा बना देगी सेल्फी की दीवानगी, जानें कैसे

अगर आप सेल्फी लेने के आदी हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि सेल्फी लेने की आपकी आदत समय से पहले ही आपको बूढ़ा बना सकती है.

Selfie mania Selfie mania
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

सेल्फी के दीवानों को यह जानकर संभवत: झटका लगे कि सेल्फी की लत समय से पहले उनको बूढ़ा बना सकती है. जी हां, ये बात लंदन के विशेषज्ञों ने साबित की है.

जानें सेल्फी से जुड़े 5 टर्म्स...

विशेषज्ञों द्वारा किए गए शोध में आए नतीजों की मानें तो बार-बार सेल्फी लेने की वजह से चेहरे पर समय से पहले ही झुर्रियां आनी शुरू हो जाती हैं, जो बुढ़ापे की निशानियों में से है.

Advertisement

दरअसल, फोन, लैपटॉप और टैबलेट से HEV रौशनी यानी कि हाई एनर्जी विजिबल लाइट निकलती है, जो यूवीए और यूवीबी लाइट जितना ही नुकसानदेह होती है.

ये ऐप देगा नई आवाज में हिट गानों पर सेल्फी वीडियो

विशेषज्ञों के अनुसार यूवीए और यूवीबी लाइट की वजह से जिस तरह त्वचा पर झुर्रियां आ जाती हैं. ठीक उसी प्रकार एचईवी रौशनी त्वचा को समय पूर्व बूढ़ा बना देती है.

इसलिए अगर आप भी दिन में कई बार सेल्फी लेते हैं, तो ये मान के चलें कि आपका बुढ़ापा करीब आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement