Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर कोमल रिजवी को महंगी पड़ी सेल्फी

मशहूर पाकिस्तानी गायिका कोमल रिजवी को उस वक्त फेसबुक पर लोगों के गुस्से और मजाक का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार एधी के साथ अपनी एक सेल्फी इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल दी.

पाकिस्तानी गायिका कोमल रिजवी पाकिस्तानी गायिका कोमल रिजवी
aajtak.in
  • कराची,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

मशहूर पाकिस्तानी गायिका कोमल रिजवी को उस वक्त फेसबुक पर लोगों के गुस्से और मजाक का शिकार होना पड़ा जब उन्होंने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार एधी के साथ अपनी एक सेल्फी इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल दी.

सेल्फी में रिजवी को मुस्कुराते देखा जा रहा है, जबकि उनके साथ 90 साल के एधी नजर आ रहे हैं जो अस्पताल के बिस्तर पर काफी अस्वस्थ हालत में लेटे हुए हैं. इस सेल्फी की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने गायिका की खिल्ली उड़ाई जबकि कुछ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया. हालांकि, रिजवी ने अपनी इस हरकत का बचाव भी किया. कई लोगों का मानना है कि रमजान के इस महीने में रिजवी परमार्थ के काम में लगी हैं जो काफी अच्छी बात है, लेकिन एधी के साथ सेल्फी खिंचवाकर उन्होंने हद पार कर दी.

Advertisement

रिजवी हाल ही में एधी की सेहत की सुध लेने गई थीं.एधी आजकल बीमार चल रहे हैं. रिजवी जब एधी से मिलने गईं तो उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और उनकी पत्नी के साथ सेल्फी ले ली. बाद में उसे फेसबुक पर डाल दिया.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement