Advertisement

AAP का नया फंडा, 500 रुपये में सेल्फी विद मफलरमैन

फंड जुटाने के लिए केजरीवाल की पेड पार्टी के बारे में आपने तो सुना ही होगा. अब आम आदमी पार्टी सेल्फी का सहारा लेने जा रही है. पार्टी अब केजरीवाल के साथ सेल्फी के जरिए पैसा जमा करने जा रही है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

फंड जुटाने के लिए केजरीवाल की पेड पार्टी के बारे में आपने तो सुना ही होगा. अब आम आदमी पार्टी सेल्फी का सहारा लेने जा रही है. पार्टी अब केजरीवाल के साथ सेल्फी खिंचवा कर पैसा जमा करने जा रही है. पार्टी की कर्नाटक यूनिट जनवरी में होने जा रहे डिनर कार्यक्रम में उन लोगों से फंड जुटाएगी जो केजरीवाल के साथ सेल्फी खिंचवाने के इच्छुक हैं और इस फंड रेजिंग कार्यक्रम का नाम रखा गया है... सेल्फी विद मफलरमैन. इसके लिए लोगों से 500 रुपये लिए जाएंगे.

Advertisement

फंड जुटाने के लिए AAP का मोबाइल एप

दरअसल दिल्ली चुनाव के लिए आप ने मफलरमैन नाम से सोशल मीडिया पर प्रचार का जो तरीका अपनाया वो सुपरहिट रहा और इसलिए अब 11 जनवरी को बेंगलूरु में होने जा रहे कार्यक्रम में जो लोग फंड देंगे उनको केजरीवाल के साथ सेल्फी खिंचवाने का मौका भी मिलेगा.

आप की मानें तो केवल मफलर मैन ही है जो देश में फैले भ्रष्टाचार से जंग लड़ रहा है और इसलिए ट्विटर पर मफलरमैन नाम से कैंपेन शुरू किया गया जो काफी दिनों तक ट्रेंड भी करता रहा.

आप के इस नए कैंपेन पर बीजेपी ने चुटकी ली है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि अभी तो फोटो खिंचवाने के रुपए मांग रहे हैं, कल को हाथ मिलाने और देखने के लिए भी पैसे मांगेगे.

Advertisement

इससे पहले आम आदमी पार्टी फंड जुटाने के लिए लंच और डिनर पार्टी का आयोजन भी कर चुकी है और पार्टी को उम्मीद है कि फंड का ये नया फंडा भी सुपरहिट रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement