Advertisement

दिल्ली-आगरा सेमी हाई स्पीड ट्रेन जनवरी से दौड़ेगी

रेलगाड़ियों का देर से चलना भारत में आम बात है और अब एक बेहद महत्वपूर्ण ट्रेन भी लेट हो चुकी है. यह है दिल्ली-आगरा रूट पर दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस.

भारतीय रेल भारतीय रेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

रेलगाड़ियों का देर से चलना भारत में आम बात है और अब एक बेहद महत्वपूर्ण ट्रेन भी लेट हो चुकी है. यह है दिल्ली-आगरा रूट पर दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस.

इस नई और महात्वाकांक्षी ट्रेन को दिसंबर में दौड़ना शुरू कर देना चाहिए था लेकिन इसमें विलंब हो गया है और अब यह जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह से दौड़ना शुरू करेगी. इसका कारण यह बताया गया है कि अभी तक कपूरथला से नई बोगियां बनकर नहीं आई हैं. इसके अलावा अभी आगरा कैंट के यार्ड पर सिग्नलिंग का काम पूरा नहीं हुआ है. 11 नवंबर से वहां इंटरलॉकिंग का काम शुरू हुआ है जो लगभग एक महीना चलेगा. यह इस ट्रेन के परिचालन के लिए बेहद जरूरी है.

Advertisement

अब बताया जा रहा है कि यह हाई स्पीड ट्रेन जनवरी में ही चल पाएगी. दिसंबर में इस ट्रेन का टाइम टेबल घोषित होगा और उसके बाद ही यह दौड़ना शुरू करेगी. यह ट्रेन भारतीय रेल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी सफलता के बाद भारत में इससे भी तेज चलने वाली ट्रेनों का आगाज होगा. इस ट्रेन के चलने के बाद दिल्ली से आगरा तक की दूरी महज 100 मिनटों में पूरी की जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement