Advertisement

ललितगेट: चिदंबरम की ब्रिटेन को लिखी चिट्ठियां सार्वजनिक करने की मांग

बीजेपी के शीर्ष नेताओं वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज से जुड़ा 'ललितगेट' विवाद और गहराता जा रहा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ललित मोदी मामले में यूपीए सरकार के दौरान ब्रिटेन के अधिकारियों को लिखी गई सभी चिट्ठियां सार्वजनिक करने की मांग की है.

p chidambaram p chidambaram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

बीजेपी के शीर्ष नेताओं वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज से जुड़ा 'ललितगेट' विवाद और गहराता जा रहा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ललित मोदी मामले में यूपीए सरकार के दौरान ब्रिटेन के अधिकारियों को लिखी गई सभी चिट्ठियां सार्वजनिक करने की मांग की है.

चिदंबरम ने कहा है कि चिट्ठियां सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस और उनके खिलाफ सभी आरोपों का जवाब मिल जाएगा. कांग्रेस ने इस मामले में दागी पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की.

Advertisement

वसुंधरा ने भी की थी मदद: मोदी
कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर हमला उस समय और तेज हो गया है जब ललित मोदी की ओर से यह विस्फोटक दावा किया गया कि वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनकी आव्रजन याचिका पर लिखित में उनका समर्थन किया था, उनका विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ पारिवारिक संबंध है और सुषमा के पति और उनकी बेटी ने उन्हें मुफ्त में कानूनी मदद प्रदान की थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'यूपीए के खिलाफ ललित मोदी के आरोपों का पूरा जवाब ब्रिटेन के चांसलर को लिखे पत्र से मिल सकता है. इन्हें जारी करें.' ललित मोदी ने मंगलवार रात इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस और चिदंबरम पर राजनीतिक बदले के तहत निशाना साधने का आरोप लगाया था जो आईपीएल घोटाले के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर के मंत्री पद गंवाने से जुड़ा है.

Advertisement

दो साल से भी पहले तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ब्रिटिश सरकार से पूछा था कि वह पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है जो मनी लॉन्ड्रिंग समेत बड़ी वित्तीय गड़बड़ी के मामले में आरोपी है और लंदन में शरण लिए हुए हैं.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement