Advertisement

जाधव पर PAK को मात देने वाले साल्वे बोले- गलती थी 370, एक झटके में हटाना ही सही

हरीश साल्वे का कहना है कि 370 एक गलती थी, जिससे छुटकारा पाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का ही हिस्सा है, न सिर्फ इधर वाला कश्मीर बल्कि PoK भी भारत का ही है.

हरीश साल्वे का जम्मू-कश्मीर पर बयान हरीश साल्वे का जम्मू-कश्मीर पर बयान
लवीना टंडन
  • लंदन,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

  • अनुच्छेद 370 पर हरीश साल्वे का बयान
  • 370 को बताया एक बड़ी गलती
  • ‘PoK भी भारत का ही हिस्सा है’

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए गए अब दो महीने होने वाले हैं, लेकिन इस मसले पर चर्चा लगातार जारी है. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले और भारत के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने अब अनुच्छेद 370 पर अपनी राय रखी है. हरीश साल्वे का कहना है कि 370 एक गलती थी, जिससे छुटकारा पाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का ही हिस्सा है, न सिर्फ इधर वाला कश्मीर बल्कि PoK भी भारत का ही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से बात करते हुए हरीश साल्वे ने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ पूरे जम्मू-कश्मीर पर बात की थी, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी शामिल है जो भारत का आंतरिक हिस्सा है.

अनुच्छेद 370 पर हरीश साल्वे बोले कि मैं काफी लंबे समय से इसके खिलाफ आवाज़ उठाता रहा हूं, ये एक बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि इसको एक झटके में हटाना ही सही फैसला था, अब अगर मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो वह ही तय करेंगे. हरीश साल्वे ने बुधवार को लंदन में इंडियन हाईकमीशन में बात की.

हैदराबाद के निजाम वाले मामले में ब्रिटेन कोर्ट के द्वारा भारत के पक्ष में सुनाए गए फैसले की भी उन्होंने तारीफ की. हरीश साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा इसपर जो दावा किया जा रहा था वह पूरी तरह से गलत था, अब अगर पाकिस्तान इसपर दोबारा अपील करना चाहता है तो वह कर सकता है.

Advertisement

कौन हैं हरीश साल्वे?

आपको बता दें कि हरीश साल्वे की गिनती न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के बड़े वकीलों में होती है. पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जब फांसी दी गई तो मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पहुंचा, वहां हरीश साल्वे ने ही पाकिस्तान को मात दी और फांसी पर रोक लगवाई. हरीश साल्वे ने इसके लिए सिर्फ 1 रुपये की फीस ली थी. हाल ही में सुषमा स्वराज की बेटी ने हरीश साल्वे को इस फीस का एक रुपया उन्हें सौंपा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement