Advertisement

लुधियाना: शाखा से लौटे RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाईं पर मंगलवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी. रविंदर अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर से बाहर टहल रहे थे. उसी समय हमलावरों ने गोली मार दी. उनकी गर्दन पर दो गोलियां लगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाईं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाईं
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल
  • लुधियाना,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाईं पर मंगलवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी. रविंदर अपने पालतू कुत्ते को लेकर घर से बाहर टहल रहे थे. उसी समय हमलावरों ने गोली मार दी. उनकी गर्दन पर दो गोलियां लगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाना के कैलाश नगर स्थित गगनदीप कॉलोनी की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है. पुलिस लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रविंदर गोसाईं रघुनाथ नगर में RSS के मोहन शाखा के प्रमुख थे. इसके साथ ही प्रॉपर्टी एडवाइजर का काम करते थे. वारदात से पहले वह RSS की शाखा लगा कर घर लौटे थे और अपने घर के बाहर पालतू कुत्ते को टहला रहे थे. उनकी गोद में उनकी करीब तीन साल की पोती भी थी. हालांकि, पोती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

इस घटना की सूचना मिलते ही लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके सहित आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए. आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग भी पहुंच गए हैं. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी रुमाल से मुंह बांधे हुए काले रंग की बाइक पर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें जारी कर दी हैं.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है. अज्ञात बाइक सवार आरोपियों की तालाश में पुलिस जुट गई है. मौके पर पहुंचे लुधियाना बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष का कहना था कि आए दिन आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. इससे पहले पंजाब के नवाशहर में जगदीश गगनेजा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement