Advertisement

महिला पत्रकार को ट्विटर पर दी रेप की धमकी, मामला दर्ज

महिला पत्रकार ने बताया कि मीडियाकर्मी के साथ मारपीट के विरोध में हुए प्रदर्शन में वह शामिल हुई थीं. वहां से लौटकर प्रोटेस्ट के बारे में उन्होंने ट्वीट किया. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई.

ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई
केशव कुमार
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

एक वरिष्ठ महिला पत्रकार को ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई. महिला पत्रकार ने इस बारे में ट्वीट किया और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

प्रोटेस्ट के बारे में लिखने पर मिली धमकी
महिला पत्रकार ने बताया है कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मीडियाकर्मी के साथ मारपीट के विरोध में मुंबई में हो रहे प्रदर्शन में वह शामिल हुई थीं. वहां से लौटकर प्रोटेस्ट के बारे में उन्होंने ट्वीट किया. इसके बाद बुधवार को उन्हें ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने लिखा है कि अगले एक या दो दिन में तुम्हारा रेप कर दिया जाएगा. अपने औकात में रहो.

Advertisement

आजाद मैदान थाने में एफआईआर दर्ज
इसकी जानकारी मिलने के बाद आजाद मैदान थाना में उस ट्विटर हैंडल को चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर संख्या 52/2016 में आईपीसी की धारा 354(ए) 1, 509 और 506 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जी रही है.

( हमारे पास महिला पत्रकार का ट्वीट है, लेकिन जबतक वो खुद न चाहें हम उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं करेंगे.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement