Advertisement

CCTV में कैद गुंडागर्दी देख दहल उठेगा दिल

पंजाब के अंबाला में गुंडागर्दी की सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई हैं. सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक गुट खतरनाक हथियारों के साथ दो लोगों पर हमला करता है. लोग खड़े होकर तमाशा देखते हैं. उनको लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से मारा जाता है. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया. अब मामले की जांच की जा रही है. 

पंजाब के अंबाला की वारदात पंजाब के अंबाला की वारदात
मुकेश कुमार
  • अंबाला,
  • 03 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

पंजाब के अंबाला में गुंडागर्दी की सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई हैं. सीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक गुट खतरनाक हथियारों के साथ दो लोगों पर हमला करता है. लोग खड़े होकर तमाशा देखते हैं. उनको लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से मारा जाता है. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया. अब मामले की जांच की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी में कैद गुंडागर्दी की तस्वीरें अंबाला शहर की हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर हलचल है. दो बाइक सवार तेजी से जाते हैं. उसके पीछे दो शख्स घिरे खड़े हैं. लोग उन्हें मारने की कोशिश में हैं. जान बचाने के लिए एक पुल से नीचे कूद जाता है. लेकिन हमलावर गुट छोड़ने को तैयार नहीं है. वे लोग भी पुल से नीचे कूद पड़ते हैं.

इसी बीच वो शख्स भागने की कोशिश करता है, लेकिन लड़खड़ा कर गिर जाता है. उस पर फिर वार होने लगते हैं. लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लोग उसे मारते जाते हैं. वो बेबस निरीह पड़ा रहता है. पीछे से दौड़ कर कुछ और लोग इस मारपीट में शामिल हो जाते हैं. वो भी उस पर वार करते हैं. यहां से लोग गुजर रहे हैं, लेकिन कोई बीचबचाव की कोशिश नहीं करता है.

दो गुटों की आपसी रंजिश का खूनी नतीजा है, जिसमें दो युवकों की बुरी तरह से पिटाई होती है. दोनों को शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है. घायल युवक के भाई का कहना है कि वो कोर्ट से लौट रहा था तभी दूसरे गुट ने उस पर हमला कर दिया. उस पर गोली भी चलाई गई थी जो लगी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement