Advertisement

बजट के बाद से ही बाजार में बहार, सेंसेक्स 464 अंक चढ़कर बंद

कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली.

अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

आम बजट के बाद से भी भारतीय शेयर बाजार में उछाल का दौर जारी है. बुधवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.

आखिरी घंटे कारोबार में अच्छी बढ़त
बीएसई के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 464 अंक बढ़कर 24243 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी भी 146 अंक चढ़कर 7368 पर अपना कारोबार बंद किया. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली.

Advertisement

बढ़त के साथ खुला था बाजार
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जमकर खरीदारी हुई. इससे पहले बुधवार सुबह सेंसेक्स 277.34 अंकों की तेजी के साथ 24,056.69 पर और निफ्टी 90.15 अंकों की तेजी के साथ 7,312.45 पर खुला था.

ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत
जानकार भारतीय बाजार में उछाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लौटी मान रहे हैं. जापान के बाजार निक्केई और चीन के बाजार शंघाई कम्पोजिट करीब 4 फीसदी तक बढ़त देखी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement