Advertisement

शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में गिरावट, 27934 अंक पर खुला सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.03 अंकों की बढ़त के साथ 27,966.14 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,565.45 पर खुला.

निफ्टी में 0.45 अंकों की मामूली बढ़त निफ्टी में 0.45 अंकों की मामूली बढ़त
अंजलि कर्मकार
  • मुंबई,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को हल्की गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 8.01 अंकों की गिरावट के साथ 27,934.10 पर, जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.45 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 8,561.55 पर करोबार करते देखे गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.03 अंकों की बढ़त के साथ 27,966.14 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,565.45 पर खुला.

Advertisement

रुपये में भी गिरावट
शुक्रवार को भारतीय रुपया 66.91 प्रति डॉलर के मुकाबले 66.88 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि गुरुवार को कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 67 के स्तर पर खुला था.

सभी बेंचमार्क इंडेक्स बढ़े
अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू मार्केट की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है. इसके कारण सभी बेंचमार्क सूचकांक 0.5-1.25 फीसदी तक बढ़ गए हैं. जापान का निक्केई करीब 200 अंक यानी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 16580 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement