Advertisement

सेंसेक्स 117 अंक की उछाल और निफ्टी 8262 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह की बड़ी बढ़त देखने को मिली। जहां बीएसई पर 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.94 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 27,324 पर बंद हुआ, वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 38.15 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 8262 पर बंद हुआ.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह की बड़ी बढ़त देखने को मिली। जहां बीएसई पर 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.94 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 27,324 पर बंद हुआ, वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 38.15 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 8262 पर बंद हुआ.

शुक्रवार सुबह शेयर बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की थी. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच और अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी पर सवार भारतीय मार्केट ने भी एशियाई बाजारों की तर्ज पर आज शुरुआत की. दोनों सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.4 फीसदी की तेजी देखी गई.

Advertisement

सेंसेक्स पर तेजी वाले अहम शेयर जुबिलेंट फूड, नैटको फार्मा, परसिसटेंट टेक्नॉलजी और सुजलॉन रहे. इनमें 11.36 फीसदी से 6.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी पर येस बैंक, एशियन पेंट, इंड्सइंड बैंक और लूपिन प्रमुख मुनाफे वाले शेयर्स रहे. इनमें 2.75 फीसदी से लेकर 1.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

वहीं, सेंसेक्स पर घाटे वाले प्रमुख शेयरों में बीआईटीएल, देविका, जीसीएम कॉम और यूनीशायर रहे और निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, कोल इंडिया, सिप्ला और समफार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. आज के सत्र में सरकारी बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंस, ऑटो और इंफ्रा शेयरों में खरीददारी से बाजार के सहारा मिला है. वहीं, एनर्जी, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement