Advertisement

सेंसेक्स में 303 अंकों की तेजी

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 302.65 अंकों की तेजी के साथ 28,260.14 पर और निफ्टी 95.25 अंकों की तेजी के साथ 8,586.25 पर कारोबार बंद हुआ.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 302.65 अंकों की तेजी के साथ 28,260.14 पर और निफ्टी 95.25 अंकों की तेजी के साथ 8,586.25 पर कारोबार बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.63 अंकों की गिरावट के साथ 27,954.86 पर खुला और 302.65 अंकों 1.08 फीसदी तेजी के साथ 28,260.14 पर बंद हुआ.

Advertisement

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,298.34 के ऊपरी और 27,889.02 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,483.70 पर खुला और 95.25 अंकों या 1.12 फीसदी तेजी के साथ 8,586.25 पर कारोबार बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,603.40 के ऊपरी और 8,464.75 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 158.20 अंकों की तेजी के साथ 10,750.42 पर और स्मॉलकैप 256.27 अंकों की तेजी के साथ 11,146.72 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही. बैंकिंग (2.37 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.31 फीसदी), रियल्टी (1.62 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.34 फीसदी) और वाहन (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

Advertisement

बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.11 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी) में गिरावट रही.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement