Advertisement

118 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी में भी 41 अंकों की बढ़ोतरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.95 अंकों की तेजी के साथ 8,088.75 पर खुला और 41.95 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,141.90 के ऊपरी और 8,056.85 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स में 118 अंकों की बढ़ोतरी सेंसेक्स में 118 अंकों की बढ़ोतरी
IANS
  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.44 अंकों की तेजी के साथ 26,349.10 पर और निफ्टी 41.95 अंकों की तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22.82 अंकों की तेजी के साथ 26,253.48 पर खुला और 118.44 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 26,349.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,390.80 के ऊपरी और 26,125.35 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.95 अंकों की तेजी के साथ 8,088.75 पर खुला और 41.95 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,141.90 के ऊपरी और 8,056.85 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई, मिडकैप 80.88 अंकों की तेजी के साथ 12,280.06 पर और स्मॉलकैप 31.52 अंकों की तेजी के साथ 12,114.72 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें वाहन में 1.92 फीसदी, धातु में 1.52 फीसदी, दूरसंचार में 1.49 फीसदी, उपभोक्ता गैर जरूरी वस्तु एवं सेवाएं में 1.41 फीसदी और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु में 1.36 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही.

Advertisement

वहीं बीएसई के 4 शेयर सूचना प्रौद्योगिकी में 0.74 फीसदी, प्रौद्योगिकी में 0.36 फीसदी, तेल और गैस में 0.18 फीसदी और पूंजीगत वस्तएं में 0.16 फीसदी में गिरावट देखी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement