Advertisement

ब्रिटेन के फैसले ने बिगाड़ा भारत का बाजार, सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया भी 96 पैसे कमजोर हो गया है. जापान का स्टॉक एक्सचेंज भी 8 फीसदी लुढ़क गया.

यूरोपियन य‍ूनियन से अलग हुआ ब्रिटेन यूरोपियन य‍ूनियन से अलग हुआ ब्रिटेन
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

यूरोपियन यूनियन से ब्र‍िटेन अलग हो चुका है. शुक्रवार को इस रायशुमारी के नतीजों का असर दुनियाभर के शेयर बाजार पर पड़ा. भारतीय सेंसेक्स सुबह 940 अंकों की गिरवाट के साथ खुला. जबकि बाद में यह आंकड़ा 1000 तक पहुंच गया. ब्रिटेन की करंसी पाउंड 31 साल के अपने न्यूनमत स्तर पर है, वहीं भारतीय बाजार में सभी स्टॉक्स नीचे चले गए हैं.

Advertisement

शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 948.54 अंक लुढ़ककर 27 हजार के मार्क से नीचे 26,053.68 पर खुला. निफ्टी ने भी ब्रिटेन की आंधी में अपने 281.50 अंक गंवाते हुए कारोबार शुरू किया, जो बढ़कर 318 अंकों तक पहुंच गया. इसके साथ ही देश के कारोबार में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा स्टील और भारती फोर्ज जैसे दिग्गज कंनियों के शेयर्स के भाव गिरने लगे हैं.

डॉलर के मुकाबले रुपया भी 96 पैसे कमजोर हो गया है. जापान का स्टॉक एक्सचेंज भी 8 फीसदी लुढ़क गया. आरबीआई गवर्नर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रिजर्व बैंक हर बदलाव पर नजर बनाए हुए हैं. जरूरत के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.

नतीजों से लड़खड़ाया पाउंड
दूसरी ओर, रायशुमारी के शुरुआती नतीजों के बीच पाउंड ने गोता लगाया है. नतीजे आने से पहले पाउंड 1.50 डॉलर पर चल रहा था. लेकिन जब नतीजों का रुझान यूरोपीय यूनियन से अलग होने के पक्ष में दिखने लगा तो पाउंड 1.41 डॉलर पर आ गया. इसके बाद गोता लगाने का दौर शुरू हुआ और पाउंड 31 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया. डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को पाउंड 1.3466 पर रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement