Advertisement

सेंसेक्स में 118 अंकों की मजबूती

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.27 अंकों की तेजी के साथ 28,077.64 पर खुला और 118.07 अंकों या 0.42 फीसदी मजबूती के साथ 28,123.44 पर बंद हुआ.

निफ्टी 49.20 अंकों की तेजी के साथ बंद निफ्टी 49.20 अंकों की तेजी के साथ बंद
पंकज श्रीवास्तव/IANS
  • मुंबई,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

देश के शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.07 अंकों की मजबूती के साथ 28,123.44 पर और निफ्टी 49.20 अंकों की तेजी के साथ 8,673.25 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.27 अंकों की तेजी के साथ 28,077.64 पर खुला और 118.07 अंकों या 0.42 फीसदी मजबूती के साथ 28,123.44 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,214.17 के ऊपरी और 28,077.00 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 24.8 अंकों की तेजी के साथ 8,648.85 पर खुला और 49.20 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 8,673.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,690.70 के ऊपरी और 8,645.05 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई. मिडकैप 56.10 अंकों की तेजी के साथ 12,967.71 पर और स्मॉलकैप 123.49 अंकों की तेजी के साथ 12,403.69 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही. उपभोक्ता सेवाएं (1.88 फीसदी), बिजली (1.83 फीसदी), बैंकिंग (1.64 फीसदी), वित्त (1.26 फीसदी) और दूरसंचार (1.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे धातु (0.55 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.48 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.42 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.12 फीसदी).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement