Advertisement

ग्लोबल ट्रेड वॉर पर लुढ़का सेंसेक्स, पहले दिन 16 फीसदी गिरा ICICI का शेयर

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन के कारोबार में 325 अंकों यानी लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी दिन के कारोबार 110 अंक यानी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. पहले दिन लुढ़का आईसीआईसीआई बैंक का शेयर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बुधवार के कारोबार में 325 अंकों यानी लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी दिन के कारोबार 110 अंक यानी 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पहले दिन कारोबार के लिए आए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयरों को 16 फीसद की पिटाई देखने को मिली.

Advertisement

गौरतलब है कि शेयर बाजार में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के आईपीओ के पहले दिन कंपनी के शेयरों में लगभग 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जारी शेयर को आईसीआईसीआई ने 520 रुपये प्रति शेयर पर जारी किया था लेकिन दिन के कारोबार में इसकी कीमत 441.50 रुपये पर लुढ़क गई.

बाजार के जानकारों का मानना है कि बैंक के सीईओ चंदा कोचर के इर्द-गिर्द उठे विवादों से बैंक के शेयरों पर अनुकूल प्रभाव देखने को मिला है. मीडिया में प्रकाशित वीडियोकॉन समूह को बैंक से दिए गए लोन में सीईओ कोचर के पति दीपक कोचर के भूमिका की चांज हो रही है.

सेंसेक्स पर सुबह कारोबार की शुरुआत 98.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 33,468.78 अंक पर हुई थी. गौरतलब है कि बीते दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स सूचकांक 401.95 अंक चढ़ा था लेकिन दिन की कमजोर चाल पर सेंसेक्स ने इस हफ्ते बनाई बढ़त को गंवा दिया.

Advertisement

इसी तरह निफ्टी ने भी दिन के कारोबार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ की लेकिन दूसरे सत्र में बाजार पर गिरावट का दौर शुरू हुआ और निफ्टी लगभग 110 अंकों की गिरावट के साथ 10,135 के स्तर से नीचे पहुंच गया. सुबह निफ्टी ने 29.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 10,274.60 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी.

बाजार के जानकारों का मानना है कि सुबह कारोबार में तेजी की प्रमुख वजह बुधवार को शुरु हुई रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक थी. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में देश में प्रभावी ब्याज दरों पर फैसला किया जाना है. हालांकि बैंकिंग और आर्थिक जानकारों को इस मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में किसी बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है.

सुबह के कारोबार की तेजी के दौरान टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज ऑटो, येस बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. इन शेयरों में दिन के दौरान अच्छे कारोबार के चलते बाजार बंद होते-होते ये शेयर अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे.

वहीं, बाजार पर गिरावट के दौरान यूपीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस के शेयरों में पिटाई देखने को मिली. इन कंपनियों के शेयर दिन की गिरावट के बाद लाल निशान में बंद हुए. इनके अलावा वीडियोकॉन और येस बैंक के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है.  

Advertisement

अन्य एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक जहां सुबह के कारोबार में हरे निशान में देखा गया, बाजार बंद होते-होते तेज गिरावट के साथ लगभग 661 अंक गिरकर यानी लगभग 2.19 फीसदी नीचे बंद हुआ. जापान का निक्केई सूचकांक सुबह की तेजी को बचाने में कामयाब रहा और बाजार ने जहां सुबह 0.46 फीसदी की तेजी दर्ज की वहीं बंद होते-होते 0.13 फीसदी की ही तेजी बची रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement