Advertisement

सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड, 31,450 अंक तक पहुंचा, निफ्टी 9,667 पर

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 136.27 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 31,419.91 अंक पर खुला. बाद में यह 31,450.32 अंक के अब तक के सबसे उुंचे स्तर पर पहुंच गया.

रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स
BHASHA
  • मुंबई,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

सेंसेक्स गुरुवार सुबह में 136 अंक चढ़कर खुला और बाद में शुरुआती कारोबार के दौरान 31,450.32 अंक तक पहुंच गया. आपको बता दें कि यह इसका अब तक का सबसे उच्च स्तर है. ब्रोकरों के अनुसार मिश्रित एशियाई संकेतों के बीच बाजार नियामक सेबी द्वारा शेयर बाजार को निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास इस तेजी का अहम कारण हैं.

Advertisement

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 136.27 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 31,419.91 अंक पर खुला. बाद में यह 31,450.32 अंक के अब तक के सबसे उुंचे स्तर पर पहुंच गया. पिछले दो सत्रों के कारोबार में यह 27.93 अंक गिरा था. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 33.85 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर 9,667.45 अंक पर खुला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement