Advertisement

शेयर बाजारों के कारोबार में मिलाजुला रुख

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.10 अंकों की गिरावट के साथ 26,791.68 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,213.65 पर खुला.

डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मिलाजुला रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:50 बजे 10.67 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,823.45 पर और निफ्टी लगभग इसी समय 1.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8,218.55 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.10 अंकों की गिरावट के साथ 26,791.68 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,213.65 पर खुला.

Advertisement

मंगलवार को गिरावट के साथ हुआ था बंद
मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में मंगलवार की ही तरह तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 36 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और स्मॉलकैप के शेयरों में 37 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ था.

लगातार तीसरे दिन रुपया कमजोर
दूसरी ओर, डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार तीसरे दिन कमजोर पड़ा है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 67.59 पर पहुंच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement