Advertisement

Share Market : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 36,050 के पार

Share Market शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ बंद हुआ.सेंसेक्‍स में 270 अंकों की बढ़त देखी गई.

सेंसेक्‍स 36,050 के पार सेंसेक्‍स 36,050 के पार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर बढ़त के साथ बंद हुए. शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.44 अंकों की तेजी के साथ 36,076.72 पर और निफ्टी 80.10 अंकों की तेजी के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ. इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.71 अंकों की तेजी के साथ 35,911.99 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.15 अंकों की तेजी के साथ 10,820.95 पर खुला.

Advertisement

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,194.78 के ऊपरी स्तर और 35,911.99 के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी ने 10,893.60 के ऊपरी और 10,817.15 के निचले स्तर को छुआ.  बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 141.92 अंकों की तेजी के साथ 15,360.21 पर और स्मॉल कैप सूचकांक 123.82 अंकों की तेजी के साथ 14,605.69 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही.  इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 157.34 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,807.28 अंक पर बंद हुआ. जबकिृ निफ्टी 49.95 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,779.80 अंक पर बंद हुआ.

रुपये का हाल

वहीं रुपये की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 30 पैसे बढ़कर 70.05 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और विदेशी पूंजी के निवेश से भी रुपया मजबूत हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement