Advertisement

सेंसेक्स में 518 अंकों की उछाल, निफ्टी 8518.5 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी उछाल देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.78 अंकों की तेजी के साथ 28,067.31 पर और निफ्टी 162.70 अंकों की तेजी के साथ 8,518.55 पर बंद हुआ.

बाजार में उछाल से सेंसेक्स 518 अंक ऊपर बाजार में उछाल से सेंसेक्स 518 अंक ऊपर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी उछाल देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.78 अंकों की तेजी के साथ 28,067.31 पर और निफ्टी 162.70 अंकों की तेजी के साथ 8,518.55 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 118.53 अंकों की तेजी के साथ 27,668.06 पर खुला और 517.78 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 28,067.31 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,100.64 के ऊपरी और 27,643.20 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.50 अंकों की तेजी के साथ 8,402.35 पर खुला और 162.70 अंकों या 1.95 फीसदी तेजी के साथ 8,518.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,530.10 के ऊपरी और 8,381.20 के निचले स्तर को छुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 263.72 अंकों की तेजी के साथ 11,453.78 पर और स्मॉलकैप 199.14 अंकों की तेजी के साथ 11,766.78 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (7.60 फीसदी), बैंकिंग (3.05 फीसदी), वाहन (2.40 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.94 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.84 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई.

इन कारणों से आई तेजी
1. विदेशी ब्रोकरेज एचएसबीसी सिक्युरिटीज का अनुमान है कि आने वाले समय में भारत में 254 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा. इस उम्मीद के चलते भारतीय बाजारों को यह तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

2. जीएसटी के पास होने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है. इसके चलते यह उछाल देखने को मिली.

3. चीनी सैंट्रल बैंक द्वारा फिलहाल युआन को और ज्यादा डीवैल्युएट करने की योजना नहीं है. इससे सभी बाजारों में वापस खरीददारी लौटते हुए दिखाई दी है.

4. वहीं शॉर्ट कवरिंग के चलते भी रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में तेजी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement