Advertisement

200 अंक चढ़ने के बाद अब सेंसेक्स 28 हजार के नीचे

टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी खंड के शेयरों में आई बिकवाली से मुख्य सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई.

निफ्टी में भी गिरावट देखी गई निफ्टी में भी गिरावट देखी गई
लव रघुवंशी/BHASHA
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

राज्य सभा में बुधवार को ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चितता का संकेत देते हुए भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बंबई शेयर शेयर का सूचकांक गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 224 अंक से अधिक चढ़ने के बाद 60 अंक से अधिक टूटा.

टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी खंड के शेयरों में आई बिकवाली से मुख्य सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई.

Advertisement

सूचकांक 27,899.88 पर खुला और चढ़कर 27,921.91 पर पहुंच गया लेकिन बाद में यह 64.40 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 27,633.11 पर आ गया. सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 511.09 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी.

निफ्टी भी शुरुआत में 8,601.40 पर पहुंचने के बाद 25.35 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 8,519.50 पर आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement