Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हुर्रियत नेता शब्बीर शाह को 7 दिन की ED की कस्टडी में भेजा

बुधवार को शब्बीर शाह को दिल्ली लाया जा सकता है और यहां उसे प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया जाएगा. वहीं आतंकी फंडिंग केस में एनआईए भी शब्बीर शाह से पूछताछ कर सकती है.

शब्बीर शाह गिरफ्तार शब्बीर शाह गिरफ्तार
पूनम शर्मा/आशुतोष मिश्रा
  • श्रीनगर,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को मंगलवार देर रात श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया. शाह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को शब्बीर शाह को दिल्ली लाया गया. दिल्ली में शब्बीर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 7 दिनों की ED की कस्टडी में भेज दिया गया है.

ED के वकील ने कोर्ट से कहा कि बैंक डिटेल्स की कई जानकारियां शब्बीर शाह से लेनी है. पैसे के कई ऑनलाइन ट्रांसफर चेक करके वेरीफाई करने हैं. शब्बीर शाह ने अपनी सफाई मे कहा कि उन्हें हाउस अरेस्ट मे रखा गया था.

Advertisement

अपने ऊपर लगे आरोपों पर शब्बीर शाह ने कहा कि ये पॉलिटिकल मोटिवेटेड है. ये पॉलिटिकल वेंडेटा है. सरासर झूठ है. इंतकाम लेने की कोशिश है. इससे हालात बिगड़ जाएंगे. हिंदुस्तान के लोगों को पता होना चाहिए कि हिंदुस्तान कहां की तरफ जा रहा है. कानून की बात अपनी जगह है. कल तक मैं हाउस अरेस्ट था. कल साढ़े आठ बजे हाउस अरेस्ट खत्म हुआ उसके बाद मुझे हुमामा (पुलिस स्टेशन) ले आए. जब-जब भी सम्मन आया हमने जवाब दिया, लेटर लिखा. इन्होंने वारंट निकाला ये कहां का इंसाफ है?

दरअसल, शब्बीर शाह के खिलाफ इसी महीने गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर ये गैर जमानती वारंट मनी लॉन्ड्रिंग केस में जारी किया गया था. ईडी ने दो साल में शब्बीर को आठ समन जारी किए, लेकिन वो पेश नहीं हुआ, तब इस बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. वारंट पटियाला हाउस कोर्ट, दिल्ली से जारी किया गया था.

ये है पूरा मामला

Advertisement

दरअसल, अगस्त 2005 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने असलम वानी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. असलम पर हवाला कारोबार से जुड़े होने का आरोप था. आरोप था कि असलम ने शब्बीर शाह को अलग-अलग वक्त पर कुल 2.25 करोड़ रुपये दिए. जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत शब्बीर शाह और असलम वानी के खिलाफ केस दर्ज किया. वानी 63 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया था. पुलिस का दावा था कि वानी के पास ये पैसा हवाला के जरिए मध्य एशिया से आया.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में असलम वानी ने 63 में से 50 लाख रुपए शब्बीर शाह को देने की बात कबूली थी. साथ ही पुलिस ने ये भी दावा किया था कि असलम को इनमें से 10 लाख रुपए श्रीनगर में जैश-ए मोहम्मद के एरिया कमांडर अबु बकर को दिए जाने थे.

वहीं समन के बावजूद पेश होने के सवाल पर शब्बीर शाह ने अपनी सफाई में कहा था कि उसे पिछले तीन सालों से घर में गिरफ्तार कर रखा गया है और उसके वकील ईडी के सामने हर तारीख पर पेश हो रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान से आतंक की फंडिंग मामले में एनआईए ने सोमवार को श्रीनगर से 7 अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें राजधानी दिल्ली लाया गया था. जहां मंगलवार सुबह दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी आरोपियों को 10 दिन की रिमांड में भेज दिया.

सुरक्षा हटाई गई

Advertisement

वहीं आतंकी फंडिंग केस में गिरफ्तार किए गए नईम खान और शाहिद-उल इस्लाम की सुरक्षा भी हटा ली गई है. इन दोनों की सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 4-4 जवान तैनात थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement