Advertisement

फ्रेंच ओपन: सेरेना क्वार्टर फाइनल में, शारापोवा उलटफेर की शिकार

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि मौजूदा चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा उलटफेर का शिकार हो टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

सेरेना विलियम्स की फाइल फोटो सेरेना विलियम्स की फाइल फोटो
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 03 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि मौजूदा चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा उलटफेर का शिकार हो टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

सेरेना क्वार्टर फाइनल में 17वीं वरीय इटली की सारा ईरानी और सफारोवा, स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा का मुकाबला करेंगी. फिलिप काट्रियर कोर्ट पर हुए महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के मैच में सोमवार को सेरेना ने हमवतन स्लोआने स्टीफेंस को 1-6, 7-5, 6-3 से मात दी. दो बार रोलां गैरो की लाल बजरी पर खिताब जीत चुकीं सेरेना को स्लोआने ने पहले सेट में झटका देते हुए एकतरफा मुकाबले में मात दे दी. स्लोआने की इस जीत ने 2013 के आस्ट्रेलियन ओपन में स्लोआने और सेरेना के बीच हुए मुकाबले की याद दिला दी.

Advertisement

उस मैच में स्लोआने ने सेरेना को मात दे दी थी. लेकिन 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना ने दूसरे सेट में संघर्षपूर्ण वापसी की और स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. एक बार मैच में वापसी करने के बाद सेरेना तीसरे सेट में अपनी पूरी रौ में दिखीं. चार एस और 11 विनर्स के साथ सेरेना ने आसानी से तीसरा सेट अपने नाम कर लिया और दिन का दूसरा बड़ा उलटफेर नहीं होने दिया.

सारा ईरानी भी क्वार्टर फाइनल में
सारा ईरानी ने सोमवार को ही कोर्ट-1 पर हुए मैच में जर्मनी की जूलिया जॉर्ज्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच में एक एस और पांच के मुकाबले 23 विनर्स लगाने वाली जॉर्ज्स को 45 गैर वाजिब गलतियां करने का नुकसान उठाना पड़ा. जॉर्ज्स जहां नेट पर जबरदस्त रहीं, वहीं ईरानी ने पहली सर्विस पर अधिकतर अंक हासिल किए.

Advertisement

इससे पहले 13वीं वरीय चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने बड़ा उलटफेर करते हुए फिलिप काट्रियर कोर्ट में ही हुए महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के मुकाबले में शारापोवा को सीधे सेटों में 7-6(3), 6-4 से मात दे दी.

सफारोवा ने टाई ब्रेकर तक खिंचे पहले सेट में दूसरी वरीय शारापोवा को चौंका दिया. पहले सेट में मिली जीत से उत्साहित सफारोवा ने दूसरे सेट में अपने प्रदर्शन में और सुधार किया और फोरहैंड के जरिए विनर लगाकर यह सेट भी अपने नाम कर लिया. मैच के बाद शारापोवा ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि मैंने शुरुआत धीमी की और कुछ अहम अंक अर्जित करने से चूक गई.' शारापोवा ने कहा, 'मैं आज अपने खेल का स्तर बनाए रखने में असफल रही. सफारोवा लंबे समय तक ऐसा करने में सफल रहीं. वह काफी आक्रामक रही और मुझसे मैच छीन लिया.' सफारोवा को अब क्वार्टर फाइनल में 21वीं वरीय गारबाइन मुगुरुजा का सामना करना होगा.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement