Advertisement

पाकिस्तानः महिलाओं से करता था नफरत, 17 को उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. जिस पर 17 महिलाओं की हत्या का आरोप है. गिरफ्त में आया सीरियल किलर महिलाओं से बेहद नफरत करता था, जिसकी वजह से ये किलर सिर्फ महिलाओं को ही अपना निशाना बनाता था.

सनकी हत्यारा महिलाओं से करता था नफरत सनकी हत्यारा महिलाओं से करता था नफरत
राहुल सिंह
  • रावलपिंडी,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

पाकिस्तान में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. जिस पर 17 महिलाओं की हत्या का आरोप है. गिरफ्त में आया सीरियल किलर महिलाओं से बेहद नफरत करता था, जिसकी वजह से ये किलर सिर्फ महिलाओं को ही अपना निशाना बनाता था.

पाकिस्तान पुलिस ने इरादतन महिलाओं की हत्या कर रहे एक सीरियल किलर को गिरफ्तार कर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 17 कत्ल की गुत्थियां सुलझाने का दावा किया हैं. दरअसल पुलिस की गिरफ्त में आए इस सीरियल किलर का नाम मोहम्मद अली है. आरोपी मोहम्मद अली महज 22 साल का है. इतनी कम उम्र में उसके इस खौफनाक खेल से पर्दा उठाकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी ने इसी साल सभी कत्ल की वारदातों को अंजाम दिया है.

Advertisement

महिलाओं से करता था नफरत
पुलिस पूछताछ में सीरियल किलर ने जो बताया उससे पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. मोहम्मद अली ने 17 महिलाओं की हत्या किए जाने की बात कुबूल की. उसने बताया कि उसकी सौतेली मां के क्रूर व्यवहार की वजह से वो महिलाओं से नफरत करने लगा था. जिसके चलते उसने बदला लेने की नीयत से 17 महिलाओं को मौत के घाट उतार डाला. पुलिस ने आरोपी के पास से सभी वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है.

आखिरी शिकार थी एक नर्स
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अली किसी भी राह चलती महिला को अपना निशाना बना लेता था. वह मौका मिलते ही महिलाओं पर चाकू से हमला कर देता था. पुलिस की माने तो उसकी आखिरी शिकार एक नर्स थी, जिसकी इसी हफ्ते मौत हो गई. मोहम्मद अली ने रावलपिंडी के पास ही अधिकतर वारदातों को अंजाम दिया था. फिलहाल सीरियल किलिंग के इस मामले में आरोपी मोहम्मद अली से पुलिस की पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement