Advertisement

'कुमकुम भाग्य' में दिखेगी 3 साल पीछे की कहानी...

टीवी में धूम मचा रहा सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में भी अब बदलाव होने जा रहा है लेकिन यह सीरियल लीप लेकर कहानी को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है...

अभि‍ और प्रज्ञा अभि‍ और प्रज्ञा
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

छोटे पर्दे पर जहां एक तरफ सारे टीवी शो लीप लेकर सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाने में लग हुए हैं तो वहीं जीटीवी पर प्रसारित होने वाला सबका पसंदीदा शो 'कुमकुम भाग्य' तीन साल पीछे जाने वाला है. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इस शो को तीन साल बैक स्टोरी में ले जाया जाएगा जहां पर प्रज्ञा फिर से चश्मे वाले अवतार में दिखेंगी तो अभि अपने रॉक स्टार लुक में वापस से नजर आएंगे.

Advertisement

इसी के साथ पूरी टीम सीरियल के शुरुआती दिनों के अपने लुक में वापस नजर आएगी. प्रज्ञा के प्यारे पति की चतुर गर्लफ्रेंड तनु भी अपने पुराने दिनों में लौटती हुई नजर आएंगी और उन्हें फिर से एकबार मॉडल का किरदार निभाते देखा जा सकेगा. पिछले दिनों अपने दमदार अभिनय और विलेन वाली छवि से शो को टॉप रैंकिंग में पहुंचाने वाले निखिल का क्या होगा ये अभी तक नहीं पता लेकिन उन्हें किसी दूसरे किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा.

यूं तो यह शो टीवी का राजा बना हुआ है और टीआरपी रेटिंग में यह राज कर रहा है लेकिन अब तीन साल पीछे जाने के बाद इस सीरियल को दर्शक कितना पसंद करेंगे ये तो शो के बदलाव के बाद ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement