Advertisement

सीरियल रेपिस्ट और हत्यारा गिरफ्तार, मासूम बच्चियों को बनाता था शिकार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है जो मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था और फिर उनकी हत्या करके लाशों को ठिकाने लगा देता था. बीते छह साल से दिल्ली-NCR में सक्रिय इस सीरियल किलर की उम्र जितनी कम है, इसके घिनौने कारनामे उतने ही ज्यादा.

पुलिस कस्टडी में सीरियल रेपिस्ट रविंदर पुलिस कस्टडी में सीरियल रेपिस्ट रविंदर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है जो मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था और फिर उनकी हत्या करके लाशों को ठिकाने लगा देता था. बीते छह साल से दिल्ली-NCR में सक्रिय इस सीरियल किलर की उम्र जितनी कम है, इसके घिनौने कारनामे उतने ही ज्यादा.

बलात्कार और हत्या के सिलसिले में जब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने ऐसे राज उगले कि एक बार तो पुलिस भी हैरान रह गई. 24 साल के आरोपी रविंदर कुमार ने बताया कि वह दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में 2009 से सक्रिय था और दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Advertisement

यूपी से आया दिल्ली और करने लगा बलात्कार
यूपी के बदायूं जिले का रहने वाला आरोपी रविंदर फिलहाल बाहरी दिल्ली के कराला स्थित उत्सव विहार इलाके में रहता था. दिल्ली पुलिस के डीसीपी (बाहरी जिला) विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उसे बेगमपुर इलाके में छह साल की एक बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

लड़की 14 जुलाई की सुबह से लापता थी और इस सिलसिले में एक एफआईआर बेगमपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. पड़ताल करने पर लड़की का शव आरोपी के घर से 50 मीटर के फासले पर स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से मिला. तलाशी के दौरान बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पुलिस को एक ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ कागज भी मिले, जिनके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही.

Advertisement

एक साल पहले भी दर्ज हुआ था केस
दरअसल, कागजात आरोपी के भाई सनी के थे, जोकि एक अस्पताल में भर्ती था. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने भाई की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी रविंदर के खिलाफ बीते साल 4 जून को भी पॉक्सो के तहत केस दर्ज कराया गया था, इससे पुलिस का शक और मजबूत हो गया. पुलिस उससे गिरफ्तार करने में कामयाब रही.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने करीब 15 वारदातों को अंजाम दिया है. उसका शिकार 4 से 6 साल की बच्चियां होती थीं, जिन्हें वह आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकता था और फिर बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर देता था ताकि वह पकड़ा न जा सके. उसने अब तक दिल्ली में सात और अलीगढ़ में 4 मर्डर करने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement