Advertisement

दिल्लीः लाखों के हीरे-गहने लेकर चंपत हो गया घरेलू नौकर

दिल्ली के जगतपुरी इलाके के एक व्यापारी के घर से लाखों के हीरे, सोने के गहनें और 40 हजार की नकदी चोरी हो गई. घटना के वक्त घरवाले बाहर गए हुए थे. चोरी का शक घर के नौकर पर है. घटना के बाद से ही घर का नौकर फरार है.

पुलिस अब आरोपी नौकर की तलाश कर रही है पुलिस अब आरोपी नौकर की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली के जगतपुरी इलाके के एक व्यापारी के घर से लाखों के हीरे, सोने के गहनें और 40 हजार की नकदी चोरी हो गई. घटना के वक्त घरवाले बाहर गए हुए थे. चोरी का शक घर के नौकर पर है. घटना के बाद से ही घर का नौकर फरार है.

मामला पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके का है. जहां कृष्णा नगर के एच-ब्लॉक में 40 वर्षीय नितिन गर्ग अपने परिवार के साथ रहते हैं. नितिन पेशे से व्यवसाई हैं. बीती 31 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. लौटकर आए तो घर के हालात देखकर उनके हाथ-पांव फूल हो गए.

Advertisement

घर में रखे हुए हीरे, सोने के गहने और 40 हजार रुपए गायब थे. चोरी का शक सीधे घर के नौकर पर गया. क्योंकि नौकर भी घर से फरार था. नितिन ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी और उसी के आधार पर चोरी का शक पुख्ता हुआ.

नितिन ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले नौकर का नाम योगेश है. वह पिछले एक साल से उनके घर में काम कर रहा था. राजधानी के पॉश इलाके में चोरी की वारदात होने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को आधार बनाकर नौकर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस नौकर को तलाश करने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement