Advertisement

ई-टिकट पर मार्च 2018 तक कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा रेलवे

नोटबंदी की घोषणा के बाद डिजिटल लेन-देने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिया था. अब नई घोषणा के अनुसार, रेल यात्रियों को मार्च 2018 तक ऑनलाइन टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

सरकार ने रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत वाली घोषणा की है. रेल यात्रियों को ऑनलाइन ई-टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज अब मार्च 2018 तक नहीं देना होगा.

दरअसल सरकार ने पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद डिजिटल लेन-देने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिया था.

उस समय भी हालांकि सरकार ने सीमित समय के लिए ही सर्विस चार्ज खत्म किया गया था. इसके बाद सर्विस चार्ज से मुक्ति की सीमा तीन जून 2017 तक फिर दूसरी बार 30 सितंबर 2017 तक के लिए बढ़ा दी गई थी.

Advertisement

अब नई घोषणा के अनुसार, रेल यात्रियों को मार्च 2018 तक ऑनलाइन टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा.

उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने पर 20 से 40 रुपये सर्विस चार्ज लगता है.

रेलवे बोर्ड ने 29 सितंबर को जारी निर्देश में आईआरसीटीसी को अगले वर्ष मार्च तक ई-टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज न लगाए जाने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement