Advertisement

उरी हमले पर कांग्रेस की मोदी सरकार से सात मांगें

उरी हमले के बाद अब तक की सरकारी कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने सरकार के सामने पाकिस्तान के खिलाफ सात मांगें रख दी हैं. कांग्रेस की पहली मांग है कि पाकिस्तान को तुरंत आतंकवादी देश घोषित किया जाए.

उरी हमले उरी हमले
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

उरी हमले के नवें दिन कांग्रेस ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस की मांग है कि विशेष सत्र में देश की मौजूदा सुरक्षा के हालात पर चर्चा हो और पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए. काग्रेस ने सरकार के सामने सात मांगें रखी हैं.

उरी हमले के बाद अब तक की सरकारी कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने सरकार के सामने पाकिस्तान के खिलाफ सात मांगें रख दी हैं. कांग्रेस की पहली मांग है कि पाकिस्तान को तुरंत आतंकवादी देश घोषित किया जाए. दूसरी मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और देश की सुरक्षा पर चर्चा हो. तीसरी मांग है कि पाकिस्तान पर सौ फीसदी आर्थिक प्रतिबंध लगाया जाए. चौथी मांग, पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया जाए. पांचवीं मांग है कि ब्रह्मादाग बुगती के असाइलम पर केंद्र सरकार जल्द फैसला ले. छठी मांग में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान में स्थित दोनों देशों के उच्चायोग को छोटा किया जाए और सातवीं मांग ये है कि पाकिस्तान को मदद करने वाले देशों को पाकिस्तान की असली करतूत बताकर बदनाम किया जाए.

Advertisement

कांग्रेस का ये भी कहना है कि सरकार अब तक रूस और पाकिस्तान का साझा सैन्य अभ्यास तक नहीं रुकवा सकी है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे पाकिस्तान के खिलाफ भारत कमजोर दिख रहा है. उरी हमले के बाद कांग्रेस की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस भविष्य में भी इस आरोप पर और आक्रामक होकर कहती रहेगी कि अब तक सरकार की तरफ से पाकिस्तान को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement