Advertisement

सात नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने सात नक्सलवादियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें नक्सलवादियों को रंगदारी देने पहुंचा एक व्यवसायी भी शामिल है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने सात नक्सलवादियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सात नक्सलवादियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने सात नक्सलवादियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें नक्सलवादियों को रंगदारी देने पहुंचा एक व्यवसायी भी शामिल है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार, भारतीय कम्युनिसट पार्टी (माओवादी) के नक्सलवादी मीनापुर के एक व्यवसायी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे. इस क्रम में एक व्यवसायी नक्सलवादियों को रंगदारी देने पहुंचा था. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि व्यवसायी की ओर से नक्सलवादियों को रंगदारी दिए जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर बुधवार रात सहायक पुलिस अधीक्षक राणा ब्रजेश के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement