Advertisement

पंजाबः अंधविश्वास के चलते मासूम की हत्या

पंजाब के जालंधर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक परिवार ने अंधविश्वास और जादू-टोने के चक्कर में पड़कर सात साल के एक मासूम बच्चे को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

पंजाब के जालंधर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक परिवार ने अंधविश्वास और जादू-टोने के चक्कर में पड़कर सात साल के एक मासूम बच्चे को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात जालंधर के मलको गांव की है. जहां रहने वाले सात वर्षीय गुरप्रीत उर्फ गोपी पड़ोस में रहने वाले मंगतराम के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था. मंगलवार को भी वह ट्यूशन पढ़ने गया हुआ था. जब गोपी देर तक घर वापस नहीं आया तो परिजन मंगतराम के घर पहुंच गए. जहां उन्हें बताया गया कि गोपी अभी भी पढ़ रहा है देर से घर आएगा.

Advertisement

घरवाले इस बात से निश्चिंत होकर वापस चले आए. मगर देर रात तक भी जब गोपी वापस नहीं आया तो वे दोबारा मंगतराम के घर गए. इस बार उन्होंने वहां घर पर ताला लगा पाया. उन्होंने फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और ताला तोड़कर जैसे ही अंदर दाखिल हुई तो वहां मंजर देखकर पुलिस को सारा माजरा समझ आ गया.

मंगतराम के घर से फूल-मालाएं, कटा हुआ मुर्गा, शराब और नींबू बरामद हुआ. इसके बाद गोपी की तलाश में घर घर में छानबीन की गई गई तो उस मासूम की लाश एक अलमारी में बरामद हुई. उस मासूम बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से कत्ल किया गया था. उसके गोपी के हाथ-पैर और मुंह को लाल चुनरी से बांधा गया था.

Advertisement

बच्चे की लाश देखते हुए उसके घरवालों में मातम छा गया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मंगतराम और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल सभी आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement