Advertisement

नेपाल में 'देवी' मां ने लिया जन्म, दुनिया हैरान

नेपाल में सदियों से चली आ रही देवी प्रथा पर एक बार फिर से मोहर लग गई है. यहां सात साल की बच्ची को देवी का रूप बताया जा रहा है...

देवी प्रथा देवी प्रथा
वन्‍दना यादव
  • काठमांडू,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

नेपाल हाल में एकबार फिर से चर्चा में लेकिन इसका कारण न ही तो भूकंप का आना है और न ही कोई राजनैतिक घटना का होना है. यहां पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसके अनुसार एक सात साल की बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूजा जा रहा है. इस बच्ची की पूजा करने और आशीर्वाद पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी है.

Advertisement

नेपाल में देवी प्रथा सदियों से चली आ रही है लेकिन इस पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. इस कन्या के बारे में कहा जा रहा है कि नेपाल के पाटन में हुई इस लड़की आवाज बतख की तरह है और आंखों की पलकें गाय की तरह. अन्य लोगों के अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री दहल भी इस बच्ची, युनिका का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

नेपाल में कुमारी को बेहद अहम माना जाता है और इन्हें देवी के जितना ही सम्मान प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार, कुमारी को विशेष अवसरों को छोड़कर अपने घर को छोड़ने की अनुमति नहीं है. यहां तक कि वह अपने पैर तक जमीन पर नहीं रख सकती और न ही दूसरे बच्चों से मेल-जोल रख सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement