Advertisement

ग्रेटर नोएडा हादसा: 9 की मौत, बिल्डिंग ढहने से पहले बाहर आया ये शख्स और बच गई जान

17 जुलाई की रात बिल्डिंग गिरने से महज कुछ मिनट पहले असलम कुछ सामान लेने बिल्डिंग से बाहर चला गया और जब तक लौटा तब तक आसमान छूती 6 मंजिला ईमारत जमीदोज हो चुकी थी.

ग्रेनो हादसा ग्रेनो हादसा
अजीत तिवारी/पुनीत शर्मा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतों के ढहने के मामले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 9 हो गई है. नौवें मृतक की पहचान नौशाद अहमद के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

हालांकि, नौशाद का साथी असलम इस हादसे में बच गया. दरअसल, असलम नाम का नौजवान शख्स शाहबेरी की उस छह मंजिला इमारत में मुजाहिद, नौशाद, शमशाद और सोनू के साथ रहता था और पीओपी व पेंट करने का काम करता था.

Advertisement

17 जुलाई की रात बिल्डिंग गिरने से महज कुछ मिनट पहले असलम कुछ सामान लेने बिल्डिंग से बाहर चला गया और जब तक लौटा तब तक आसमान छूती 6 मंजिला इमारत जमींदोज हो चुकी थी.

मलबे में साथियों को खोजता रहा असलम

साथियों के बचने की उम्मीद में असलम मलबे के ढेर में एनडीआरएफ और पुलिस वालों के साथ अपने जिंदा साथियों की तलाश करता रहा, लेकिन उसके 4 साथियो में से 3 मलबे के ढेर से बाहर तो आये लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.

सोनू, नौशाद और शमशाद का बेजान शरीर मलबे के ढेर से निकाला गया और अब असलम लगातार अपने साथी मुजाहिद की तलाश कर रहा है जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला.

सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

बिल्डिंग गिरने के इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर अब्बास जैदी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने बिसरख थाने में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और चार लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

गिरफ्तार लोगों में बिल्डिंग का मालिक भी शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. मामले की जांच मेरठ आयुक्त को सौंप दी गई है और 15 दिन में जांच पूरा करने के निर्देश हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी अफसरों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में विभा चहल को ओएसडी पद से हटाया गया है, उन्हें एपीसी शाखा में भेज दिया गया है.

अब तक निकाले गए 9 शव

बिल्डिंग के ढहने के बाद से अब तक 9 लोगों का शव निकाला जा चुका है. इसमें सोनू, नौशाद, शमशाद, बुज़ुर्ग महिला बेबी त्रिवेदी और प्रियंका त्रिवेदी का शव निकाला गया है. इसके अलावा एक साल की बच्ची पंखुरी त्रिवेदी का भी शव निकाला गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement