Advertisement

1,000 रुपये कम हुईं Mi4, Mi4i और Mi Pad की कीमत

चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन और टैब की कीमतों में 1,000 की कटौती की है. हालांकि यह सिर्फ 16 GB वैरिएंट के लिए ही की गई है.

Mi Price Cut Mi Price Cut
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन और टैब की कीमतों में 1,000 की कटौती की है. हालांकि यह सिर्फ 16 GB वैरिएंट के लिए ही की गई है. ऐसे में Mi4, Mi 4i और Mi Pad के दाम 1,000 रुपये तक कम हो गए हैं.

दामों में कटौती के बाद अब Mi 4 (16GB) 13,999 रुपये में मिलेगा जबकि Mi 4i (16GB) और Mi Pad (16GB) की कीमत 11,999 रुपये हो गई है.

Mi 4 शाओमी का फ्लैग्शिप फोन है जिसमें 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन लगी है और 2.5GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है. साथ ही इस फोन का रैम 3GB का है. इस फोन की बैट्री दमदार है जो 3,080 mAh की है.  Mi 4 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Mi 4i की बात करें तो यह एक मेड इन इंडिया फोन है जिसमें 2GB रैम के 1.7 GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. इस फोन की बैट्री 3,120mAh की है जो लंबा बैकअप देती है. साथ ही इस फोन में भी 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Mi Pad में 7.9 इंच की एलसीडी स्क्रीन है और 2.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. इस टैब में 2GB रैम है. यह टैब 3G वॉयस कॉलिंग स्पोर्ट करता है और इसमें 6,700 mAh की पॉवरफुल बैट्री भी लगाई गई है.

दिलचस्प बात ये है कि फिलहाल दामों की कटौती सिर्फ Amazon पर ही दिख रही है. शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर दामों की कटौती का कोई जिक्र नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement