Advertisement

हरियाणा से यूपी ले जाकर कराते थे लिंग परीक्षण, 7 गिरफ्तार

कन्या भ्रूण हत्या के अभिशाप से हरियाणा को मुक्ति नहीं मिल पा रही है. हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कोख में भ्रूण का लिंग परीक्षण कराने के सिलसिले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र से महिलाओं को टेस्ट कराने के लिए उत्तर प्रदेश के आस-पास जिलों में ले जाया जाता था. 

कन्या भ्रूण हत्या का अभिशाप कन्या भ्रूण हत्या का अभिशाप
मुकेश कुमार/BHASHA
  • चंडीगढ़,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

कन्या भ्रूण हत्या के अभिशाप से हरियाणा को मुक्ति नहीं मिल पा रही है. हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कोख में भ्रूण का लिंग परीक्षण कराने के सिलसिले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र से महिलाओं को टेस्ट कराने के लिए उत्तर प्रदेश के आस-पास जिलों में ले जाया जाता था.  

पुलिस के मुताबिक लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह के साथ दो महिलाओं और उनके पतियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन दंपतियों ने लिंग-परीक्षण कराने की इच्छा जताई थी. गिरोह के सदस्यों में केवल किशोर (करनाल), योगेश (यूपी) के साथ उनके ड्राइवर अनिल को भी गिरफ्तार किया गया है.

वहीं खड़क पांडवा के रहने वाले दो दंपतियों- सुमन-ऋषिपाल और मुकेश-सतीश को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कार और एक बाइक पर सवार कुछ लोग उत्तर प्रदेश से लिंग-परीक्षण कराने के बाद कुरुक्षेत्र लौट रहे हैं.

सुराग मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाडवा के पास 7 लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वो योगेश के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र और आसपास के जिलों से महिलाओं को लिंग-परीक्षण के लिए सहारनपुर में एक डॉक्टर के पास ले जाता था.

पुलिस ने किशोर के पास से गर्भपात कराने वाली 8 किट (MTP) भी जब्त की. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार और बाइक भी जब्त कर ली. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी के साथ एमटीपी और लिंग परीक्षण टेकनीक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement