Advertisement

शारीरिक संबंधों के बाद बातचीत करना भी है बहुत महत्वपूर्ण

जिन महिलाओं के पार्टनर अंतरंग संबंधों के तुरंत बाद सो जाते हैं उनमें असुरक्षा की भावना घर करने लगती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि सेक्स के बाद महिलाएं अटेंशन चाहती हैं.

pillow talk pillow talk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

पिलो टॉक यानी रात के वक्त तकिए पर लेटकर पार्टनर संग बात करना एक बेहतर रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है. आपको शायद यकीन न हो लेकिन एक अच्छे रिलेशनशिप के लिए जितना महत्पूर्ण सेक्स है उतना ही इस तरह बात करना भी है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन महिलाओं के पार्टनर अंतरंग संबंधों के तुरंत बाद सो जाते हैं उनमें असुरक्षा की भावना घर करने लगती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि सेक्स के बाद महिलाएं अटेंशन चाहती हैं.

Advertisement

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपे इस शोध के मुताबिक, सेक्स के बाद पार्टनर से अच्छी और मीठी बातें करना हमेशा अच्छा रहता है. ऐसा करने से कपल्स के बीच भरोसा बढ़ता है.

इस अध्ययन के लिए 456 लोगों पर शोध किया गया. शोध प्रमुख डॉक्टर डेनियल क्रगर के अनुसार, शोध में पाया गया है कि सेक्स के बाद पुरुष जल्दी सो जाते हैं.

डॉक्टर क्रगर का कहना है कि अंतरंग संबंधों के बाद जब मेल पार्टनर सो जाता है तो महिलाओं में हीन भावना घर कर जाती है. उन्हें लगने लगता है कि वे महत्वपूर्ण नहीं हैं और उनमें उपेक्षित होने का भाव आ जाता है.

स्टडी में कहा गया है कि सेक्स के बाद बिस्तर पर लेटकर बात करना भी सेक्स जितना ही महत्वपूर्ण है. सेक्स संबंध जहां रिश्तों को मजबूती देने का काम करते हैं वहीं सेक्स के बाद की गई बातचीत रिश्ते में भरोसा बढ़ाती है.

Advertisement

शोध में एक दिलचस्प बात ये भी कही गई है कि सेक्स के बाद मर्द इसलिए भी जल्दी सो जाते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि महिलाएं उनसे कमिटमेंट की मांग करेंगी या दूसरी किसी बात पर उनसे हामी भरवाने की कोशिश करेंगी.

वहीं महिलाएं सेक्स के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उत्सुक रहती हैं. ऐसे में पार्टनर का सो जाना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement