Advertisement

यौन उत्पीड़न के आरोपी इस प्रोड्यूसर को बेचनी पड़ रही प्रॉपर्टी

हॉलीवुड फिल्म निर्माता हॉर्वे विंस्टीन पर 90 से ज्यादा एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. एंजेलिना जोली से लेकर सलमा हायेक तक ने उन पर आरोप लगाए. अब हॉर्वे को खुद को कोर्ट में निर्दोष साबित करने के लिए अपनी संपत्तियां बेचनी पड़ रही हैं.

हॉलीवुड फिल्म निर्माता हॉर्वे विंस्टीन हॉलीवुड फिल्म निर्माता हॉर्वे विंस्टीन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

हॉलीवुड फिल्म निर्माता हॉर्वे विंस्टीन पर 90 से ज्यादा एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. एंजेलिना जोली से लेकर सलमा हायेक तक ने उन पर आरोप लगाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीटू नाम से एक कैंपेन भी चलाया गया, जिसके तहत हजारों महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई.  

 पिछले दिनों खबर थी कि हार्वे विंस्टीन के खिलाफ इतने केस हो गए हैं कि उनके पास इनसे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं. अब खबर है कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता हॉर्वे विंस्टीन ने 1.6 करोड़ डॉलर की अपनी एक अचल संपत्ति बेच दी. वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, "उन्होंने इसे अपने पड़ोसी एंड्रयू बेंटली को बेचा है."

Advertisement

#MeToo: मैं कहती रही पीरियड हैं, फिर भी किया रेप

विंस्टीन ने पांच साल के अंतराल में 82.4 लाख डॉलर में 5.71 एकड़ में फैले दो संपत्ति खरीदी थीं. विंस्टीन फिलहाल न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, टोरंटो और लंदन में मुकदमे का सामना कर रहे हैं. उन पर सलमा हायक के अलावा लूपिटा न्योंगो और उमा थर्मन जैसी कई नामचीन महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.

OSCAR: रोल के बदले फेवर मागंने वाले वीनस्टीन का ऐसे उड़ाया मजाक

हाल ही में हुए ऑस्कर अवॉर्ड में हार्वे वीनस्टीन का मजाक बनाया गया था. लॉस एंजेलिस के स्ट्रीट आर्टिस्ट प्लास्टिक जीसस ने हार्वी की एक मूर्ति बनाई, जिसमें वो गोल्डन सोफे पर बैठे हैं. उनके हाथ में एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) भी था.

आपको बता दें कि हार्वे ऑस्कर अवॉर्ड विजेता हैं. 1998 में उनकी फिल्म शेक्सपियर इन लव को बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement