Advertisement

Shabaash Mithu First Look: मिताली राज के किरदार में तापसी का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

तापसी पन्नू  Shabaash Mithu के पोस्टर में इंडियन क्रिकेट टीम की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. फिल्म 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म Shabaash Mithu को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के किरदार में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.

पोस्टर करते हुए तापसी ने लिखा- 'मुझसे हमेशा से पूछा जाता है कि तुम्हारा फेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है. लेकिन आपको उससे ये पूछना चाहिए कि आपकी फीमेल क्रिकेटर कौन है.  ये वो बयान है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वो खेल से प्यार करता है या इसे खेलने वाले जेंडर से. मिताली राज, आप अल्टीमेट गेम चेंजर हैं.'

Advertisement

कंगना से लेकर प्रियंका तक, जब खेल के मैदान में उतरीं एक्ट्रेसेस

पोस्टर में कैसा है तापसी का लुक?

पोस्टर में तापसी इंडियन क्रिकेट टीम की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. हाथ में बल्ला और सिर पर हैट लगाए तापसी काफी फोक्स नजर आईं. उनका लुक काफी इम्प्रेसिव है. बात करें मिताली राज की तो वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसी के साथ मिताली, कप्तान के तौर पर भी काफी सफल रही हैं. फिल्म Shabaash Mithu 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी.  Rahul Dholakia इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

Bigg Boss 13: शेफाली जरीवाला के आने से खुश नहीं शहनाज गिल, सिद्धार्थ से की लड़ाई

गौरतलब है कि तापसी पन्नू ने पहले फिल्म सूरमा में हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाया था. उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. इसके अलावा तापसी डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर संग नजर आईं.  फिल्म में तापसी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement