Advertisement

शबाना की सलामती के लिए सेलेब्स मांग रहे दुआ, लता ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गईं. इस दौरान उन्गें गंभीर चोट आई हैं. कार में उनके साथ जावेद अख्तर भी थे. जावेद फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और शबाना का इलाज चल रहा है.

लता मंगेशकर, शबाना आजमी लता मंगेशकर, शबाना आजमी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गईं. इस दौरान उन्हें गंभीर चोट आई हैं. उन्हें पहले एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में भर्ती कराया गया. बाद में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. हादसे की बात करें तो खालापुर टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई. कार में शबाना के अलावा मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी थे. रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद पूरी तरह से सुरक्षित हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद दूसरी कार में थे. वहीं शबाना की कार चलाने वाले ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. शबाना के साथ सड़क हादसे की खबर सुनकर लोग भी हैरान रह गए. फिल्म और राजनीति जगत से भी एक्ट्रेस की सलामती के लिए दुआएं आनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement

फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे हमेशा से काफी खतरनाक रहा है. वहां सिर्फ कभी-कभी ही ट्रैफिक मॉनिटर करने के लिए कोई रहता है. वहां पर मैंने काफी सारे एक्सिडेंट्स होते देखे हैं. उम्मीद करता हूं कि शबाना आजमी ठीक होंगी. साथ ही हंसल ने उद्धव ठाकरे के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ये गुजारिश की है कि वहां की सेफ्टी को जल्द से जल्द सुधारा जाए.

महान गायिका लता मंगेशकर भी इस खबर से काफी दुखी हैं. लता ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''मैं ये सोच कर काफी दुखी हूं कि शबाना जी का एक्सिडेंट हो गया. मैं दुआएं करती हूं कि वे जल्द ही रिकवर करेंगी.'' इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता संजय निरुपम और जयंत पाटिल ने भी शबाना की सलामती के लिए दुआ की है.

धूमधाम से मना जावेद अख्तर का 75वां जन्मदिन

Advertisement

बता दें कि शबाना की हालत को लेकर MGM हॉस्पिटल से अपडेट भी आ गया है. शबाना के नाक में चोट आई है. इसके अलावा शरीर पर कोई चोट नजर नहीं आई है. एक्ट्रेस का उपचार चल रहा है. शबाना की बात करें तो वे अभी भी शॉक में है. उनकी हालत स्थिर है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बड़ी धूमधाम से पति जावेद अख्तर का 75वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान फिल्म जगत की तमाम हस्तियां सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement