Advertisement

संजय दत्त की नानी बनेंगी शबाना आजमी

अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में शबाना आजमी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम करेंगे. यह एक बायोपिक है. फिल्म में 1940 के दशक के मशहूर लेखक सहादत हसन मंटो की कहानी है. मंटो के किरदार को निभा रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी.

शबाना आजमी शबाना आजमी
अभि‍षेक आनंद/सिद्धार्थ हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में शबाना आजमी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी काम करेंगे. यह एक बायोपिक है. फिल्म में 1940 के दशक के मशहूर लेखक सहादत हसन मंटो की कहानी है. इस किरदार को निभा रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी.

फिल्म में जद्दन बाई का भी जिक्र है. बाई भारत की पहली महिला म्यूजिक डायरेक्टर थीं और अदाकारा व निर्माता के तौर पर भी उन्होंने काम किया था. वह अभिनेता संजय दत्त की नानी थीं. यह भूमिका करेंगी शबाना आजमी.

Advertisement

जद्दन बाई मंटो को बहुत करीब से जानती थीं. यही वजह है कि नंदिता दास ने शबाना आजमी जैसी सीनियर एक्ट्रेस को जद्दन बाई का किरदार निभाने के लिये चुना. जद्दन बाई गाना भी गाती थीं. इसलिए शबाना फिल्म में खुद गाना भी गाएंगीं. 'मंटो' बतौर निर्देशक नंदिता दास की दूसरी फिल्म होगी. 2008 में उन्होंने 'फिराक' बनाई थी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी उसमें थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement