Advertisement

किंग खान ने किया पहला 'वीडियो ट्वीट'

शाहरुख खान टि्वटर पर 'वीडियो ट्वीट' फीचर प्रयोग करने वाले पहले शख्स बन गए हैं. टि्वटर यह सुविधा जल्द ही अपने सभी यूजर्स को देने जा रहा है.

शाहरुख खान (फोटो-टि्वटर) शाहरुख खान (फोटो-टि्वटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

शाहरुख खान टि्वटर पर 'वीडियो ट्वीट' फीचर प्रयोग करने वाले पहले शख्स बन गए हैं. टि्वटर यह सुविधा जल्द ही अपने सभी यूजर्स को देने जा रहा है.

शाहरुख ने इसकी जानकरी देते हुए कहा, 'टि्वटर हमेशा बहुत ही बेहतरीन फीचर्स लाता रहा है और मुझे खुशी होती है कि वह उसे बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगते हैं. 'मोबाइल वीडियो' एक बेहतरीन फीचर है और मैं इसका इस्तेमाल करता रहूंगा.'

Advertisement

शाहरुख खान कुछ समय पहले अमेरिका दौरे पर गए थे, उस दौरान वह टि्वटर के ऑफिस भी गए थे और तब उन्होंने 'वीडियो ट्वीट' जैसा कोई फीचर लाने का सुझाव दिया था. टि्वटर पर शाहरुख खान के करीब सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं.

 Trying video tweet pic.twitter.com/boiJUX0BVH

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement