Advertisement

शाहरुख-ताहिरा ने ट्विटर पर की क्यूट अंदाज में मस्ती, आयुष्मान ने कहा ये

शाहरुख खान के नए शो टेड टॉक्स इंडिया में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप जल्द ही आने वाली हैं. ताहिरा ने अपने एपिसोड के शूट से कुछ फोटो पोस्ट कर बताया कि कैसे उन्हें शाहरुख के शो पर आने के बारे में बताया.

शाहरुख खान-ताहिरा कश्यप शाहरुख खान-ताहिरा कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

शाहरुख खान के नए शो टेड टॉक्स इंडिया में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप जल्द ही आने वाली हैं. ताहिरा ने अपने एपिसोड के शूट से कुछ फोटो पोस्ट कर बताया कि कैसे उन्हें शाहरुख के शो पर आने के बारे में बताया.

ताहिरा ने ट्विटर पर शाहरुख खान संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, '#TEDTalksIndiaNayiBaat के स्टेज पर जाकर अच्छा लगा. आज शाम 9.30 बजे आप मुझे टीवी पर देखेंगे. इन सभी में से आखिरी फोटो हमेशा संजो कर रखने लायक है. (और मेरे बाल उनके (शाहरुख) के खूबसूरत बालों को तगड़ा कम्पटीशन दे रहे हैं.'

Advertisement

ताहिरा के इस मजेदार ट्वीट कर जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सबकुछ बढ़िया है! लेकिन बात बाल तक पहुंच जाए तो मैं पर्सनली ले लेता हूं. बाला की बीवी कहीं की!!! लव यू.'

शाहरुख और ताहिरा की ये क्यूट सी मस्ती फैंस को तो पसंद आई ही, साथ ही आयुष्मान खुराना भी उनके फैन हो गए. आयुष्मान ने शाहरुख की बात का जवाब देते हुए लिखा, 'आप दोनों की ये बातें. #SRkian'

बता दें कि शाहरुख खान भी देशभर के करोड़ों लोगों की तरह शाहरुख खान के फैन हैं. बात करें आयुष्मान के प्रोजेक्ट्स की तो इस शुक्रवार, 8 नवंबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म बाला बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और जनता से खूब तारीफें मिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement