Advertisement

आर्यन-अनन्या संग शाहरुख खान ने खेला फुटबॉल, वायरल हुआ वीडियो

अब शाहरुख खान का एक वीडियो सामना आया है, जिसमें वे बेटे आर्यन खान के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और और ये वायरल भी हो रहा है. वीडियो में आप आर्यन खान और शाहरुख खान को आपने-सामने देख सकते हैं.

शाहरुख खान-आर्यन खान शाहरुख खान-आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

शाहरुख खान भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनके चर्चे सोशल मीडिया पर कभी कम नहीं होते. शाहरुख खान अपनी फिल्मों, चैरिटी, मस्ती और परिवार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. सभी को पता है कि शाहरुख खान, अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. वो हमेशा से अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते और उन्हें पढ़ाते-लिखाते दिखे हैं. शाहरुख ने कई मौकों पर बताया भी है कि वो कैसे अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते और उनके साथ बिताने लायक कोई भी पल मिस नहीं करना चाहते.

Advertisement

बेटे आर्यन खान संग खेला फुटबॉल

अब शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सामना आया है, जिसमें वे बड़े बेटे आर्यन खान के साथ फुटबॉल खेल रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और और ये वायरल भी हो रहा है. वीडियो में आप आर्यन खान और शाहरुख खान को आपने-सामने देख सकते हैं. दोनों साथ में फुटबॉल खेलने का फैसला करते हैं. उनके साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी हैं.

आर्यन और शाहरुख का फुटबॉल के मैदान में ये मुकाबला देखने लायक हैं. यहां शाहरुख गोल पर गोल मार रहे हैं और आर्यन उनसे थोड़ा चिढ़ रहे हैं. फिर शाहरुख, एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन शनाया को गोल मारने के लिए कहते हैं और वो भी अच्छा किक लगाती हैं. ये वीडियो काफी पुराना है. आर्यन, अनन्या और शनाया इस वीडियो के समय स्कूल में रहे होंगे. अब ये तीनों बड़े हो गए हैं और अनन्या पांडे बॉलीवुड में आ चुकी हैं.

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव होने की कहानी सुनाते हुए रो पड़ीं मोहिना, शेयर किया वीडियो

डिलीवरी के बाद स्पेशल डाइट ले रहीं एकता, सुमीत ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में शाहरुख खान देशभर में लोगों की जितनी मदद हो सके कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है. साथ ही वे दिल्ली, मुंबई, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के एसिड अटैक सर्वाइवर्स की भी आर्थिक मदद कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement