Advertisement

Dance Plus: टेलीविजन की दुनिया में पहली बार हुआ ऐसा एक्ट, देख दंग रह गए शाहरुख खान

इस डांस फॉर्म को वर्चुअल रिएलिटी फॉर्म के साथ पेश किया था जिसका आनंद शाहरुख खान ने शो के जजेस के साथ लिया.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया और छोटे पर्दे की मदद से वह लगातार अपने फैन्स के साथ जुडे़ हुए हैं. पिछले दिनों शाहरुख डांस रिएलिटी शो डांस प्लस 5 के सेट पर पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने कमाल के डांस अनुभव किया.

इस डांस फॉर्म को वर्चुअल रिएलिटी फॉर्म के साथ पेश किया था जिसका आनंद शाहरुख खान ने शो के जजेस के साथ लिया. शाहरुख खान की अपीयरेंस वाला ये एपिसोड शनिवार और रविवार को स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा. शो के इस खास एपिसोड के टीजर और प्रोमो वीडियो भी जारी किए जा चुके हैं.

Advertisement

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान ऑगमेंटेड रिएलिटी वाले इस डांस फॉर्म को देखकर हैरत में पड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो को स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा, "भारतीय टेलीविजन के इतिहास में पहली बार ऑगमेंटेड रियलिटी वाला एक्ट. शाहरुख खान भी हैरान."

सात फेरे लेने को तैयार कटरीना, शादी में जमकर झूमे अमिताभ-जया

अबराम को पसंद आएगा डांस

वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, "इंडिया में टेलीविजन के ऊपर पहली बार." वह एक कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहते हैं, "शेर चीते हाथी घोड़े सब साइड में रह गए. बस तुम छा गए मोनार्क." उन्होंने बताया कि उनका जो छोटा बेटा है अबराम. उसको भी बहुत पसंद आएगा ये."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement