Advertisement

शाहरुख खान ने 28 साल बाद अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को डीयू के हंसराज कॉलेज से पास होने के 28 वर्ष बाद मंगलवार को डिग्री सौंपी गई.

हंसराज कॉलेज में डिग्री लेते शाहरुख हंसराज कॉलेज में डिग्री लेते शाहरुख
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के 28 साल बाद अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इस मौके पर उन्होंने संस्थान में बिताए अपने बीते दिनों को याद किया.

शाहरुख ने कहा कि परिसर में आकर उन्हें बहुत खास अनुभूति हो रही है. शाहरुख यशराज के बैनर तले बनी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फैन' के म्यूजिक लॉन्च पर दिल्ली आए थे. इस मौके पर शाहरुख ने कहा, ' यह मेरे लिए बहुत खास मौका है. मैं अपने कॉलेज में वापस आ गया हूं, जिसे मैंने 1988 में छोड़ा था. बस एक बात का मुझे मलाल है कि आज इस मौके पर मेरे साथ मेरे बच्चे नहीं हैं, क्योंकि मैं उन्हें अपने कॉलेज का हर कोना दिखाना चाहता था.

Advertisement

शाहरुख को डिग्री देते हुए हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा ने कहा कि संस्थान को गर्व है कि सुपरस्टार संस्थान के छात्र रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement